SR PRIME NEWS धनबाद : कला मंच भूली के द्वारा प्लास्टिक बैन के लिए निकाले गए झांकी रैली में शामिल हुए एवं प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को लोगों के बीच प्रस्तुत किया और लोगों से अपील की प्लास्टिक अगर नहीं बंद करेंगे तो पशु पक्षी गंभीर रूप से बीमारी का शिकार होकर के मर जाएंगे। आम पब्लिक प्लास्टिक उपयोग से वंचित रहें सचेत रहें। वहीं ओबीसी मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पार्षद कुमार अंकेश राज उर्फ पप्पु साह भूली ई ब्लाॅक में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा एवं महामंत्री बबलू सिंह से औपचारिक मुलाकात किए।
धनबाद के भूली से SR Prime News के लिए ब्यूरो सिंधु कुमार की रिपोर्ट।