SR PRIME NEWS धनबाद : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में धनबाद जिला के बस आनर्स एवं कंडेक्टर रूट चार्ट संबंधित मामले को लेकर धनबाद समाहरणालय में उपायुक्त महोदय से मिला। मौके पर जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला में अचानक रूट चार्ट एवं स्टेशन में बस ठहराव को बदलने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर रेलवे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों का एवं वहां के दुकानदारों, रिक्शा वालों, ठेला वालों एवं गरीब मजदूरों के रोजगार पर असर पड़ा है। धनबाद जिला में बसों की रुट चार्ट एवं जिला में रोड जाम सम्बन्धित समस्याओं को अविलंब निराकरण करने का सकारात्मक बातचीत हुई। इसी क्रम में जिला में बसों के रूट चार्ट को लेकर उपायुक्त महोदय ने धनबाद के रोड मेप एवं रूट चार्ट संबंधित समस्याओं का अविलंब निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। मोके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि शमशेर आलम, आशिफ रजा एवं बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से सुमित सिंह, चिंटू खान, बबलू सिंह, शंभू सिंह, शंकर यादव, संजय यादव, मिस्टर खान, बबला खान, पप्पू सिन्हा, बबलू खान, मंटू सिंहा, मोहम्मद शकील, संजीव सिंह, नौशाद आलम, विमल यादव ,शाहिद परवेज़, राकेश राय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।