धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान जिला कांग्रेस कार्यालय मे जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता मे आगामी होने वाली नगर निगम व पंचायत चुनाव की तैयारी एवं जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा आगामी 23 जनवरी 2021 को तोपचाॅची झीलगृह मे आयोजित कांग्रेसजनों का मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक बैठक हुई।
बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आगामी नगर निगम व पंचायत चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ लडेगी, उक्त होने वाले दोनों चुनाव में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से हर वार्ड में एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त की जाएगी एवं उक्त लंबित नगर निगम/पंचायत चुनाव पर पहल करते हुए अविलंब चुनाव कराने की मांग की गई।
आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी राम मंदिर के नाम पर राजनीति करना बंद करें, मंदिर के नाम में पूर्व में उठाए गए चंदों का हिसाब भारत की जनताओं के सामने रखनी चाहिए, बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे हैं चंदा के द्वारा मंदिर निर्माण का प्रचार प्रसार कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम करना बंद करें,भगवान राम सबके हैं और राम सबके दिल में बसते हैं।
आगे श्री सिंह ने कहा कि आगामी 23 जनवरी 2021 को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से तोपचाॅची मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई जाएगी एवं तोपचांची झीलगृह में विचारगोष्ठी सह वनभोज का कार्यक्रम आयोजित की गई है,वनभोज में कांग्रेस पार्टी के सभी सम्मानित कांग्रेसजनों को सादर आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेन्द्र सिंह योगी,राजेश्वर सिंह यादव,राशिद रजा अंसारी,रमेश जिंदल,मनोज यादव,राजू दास भोला राम,बबलू दास पप्पु कुमार तिवारी,कामता पासवान,प्रसाद निधि,जावेद रजा रामबचन पासवान, राजीव रंजन सिंह,मनोज कुमार हाडी,विक्की कुमार ,अरविंद सैनी,कुन्दन मोदक,विजय भूइंया समेत दर्जनों कांग्रेसजन शामिल थे।