SR PRIME NEWS धनबाद : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर राज्य के सभी जिलों में प्रेस से जुड़े सभी पत्रकारों को 5 लाख का इंश्योरेंस लाभ देने एवं इस योजना को पूर्णतः लागू करने की मांग की गई। आगे उन्होंने कहा की पूर्व की रघुवर सरकार के पहले झारखण्ड के हेमंत सरकार ने इस इंश्योरेंस योजना के माध्यम से 5 लाख का इन्सोरेंस लाभ देने संबंधित योजना को राज्य में लागू किया था और इस कल्याणकारी योजना का लाभ पत्रकारों को सुनिश्चित रूप से प्रारंभ की गई थी।इस योजना के माध्यम से धनबाद में भी एक पत्रकार को इस योजना का लाभ मिल चुका था, पर जैसे ही बीजेपी की रघुवर सरकार राज्य में बना,रघुवर सरकार की मंत्रिमंडल बनते ही पहला काम पत्रकारों को हेमंत सरकार द्वारा लागू की गई 5 लाख की इंश्योरेंस योजना के द्वारा मिलने वाली इस लाभकारी योजना को खत्म कर चौथे स्तंभ को कुचलने का काम किया। झारखंड की हेमंत सरकार जनहित में कार्य करने को तत्पर एवं दृढसंकल्प है,आशा एव उम्मीद है आगे भी झारखंड सरकार तत्पर रहेगी।
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी सरकार से मांग करती है।कि चौथे स्तम्भ के सम्मान को प्राथमिकता देते हुए राज्य के सभी जिलों में पत्रकारों को मिलने वाली इस लाभकारी योजना को पूर्णत: लागू किया जाए ताकि सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ राज्य के सभी जिलों के पत्रकारों को मिल सके।