मिरर मीडिया धनबाद :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंदुआ मंडल के उपाध्यक्ष सह जमीन कारोबारी सतीश सिंह की बुधवार को दिनदहाड़े शहर के मटकुरिया में हत्या कर दी गयीl गोली उसके पीछे सर के नीचे के हिस्से में लगी हैl जिससे वह तुरंत वहीं गिर गएl उसके बाद अपराधि वहाँ से भाग निकले l वहीँ सतीश सिंह को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से आनन् फानन में पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना को दो बाइक सवार चार अपराधियों ने अंजाम दिया। वे कोयले की आउटसोर्सिंग का काम भी देखा करते थे। तत्काल मौके पर डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार दल बल के साथ पहुंच मामले की जांच में जुट गए। आसपास के लोगों से पूछताछ की l हालाँकि सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई हैl जिसके फुटेज भी पुलिस खंगाल रही हैl वही अभी तक गोली लगने के कारणों का पता नहीं चला पाया है। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के कई नेता पीएमसीएच पहुंचेl