धनबाद के युवक का शव चंद्रपुरा में कुएं से बरामद।

0

SR PRIME NEWS चन्द्रपुरा : चन्द्रपुरा के नर्रा गांव के बोरवाडीह में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के बड़की बौआ ग्राम निवासी शेखर संजन महतो (24 वर्ष) के रूप में की गई। वह 30 जनवरी को नर्रा गांव अपने मौसी के घर आया हुआ था और इसी दिन देर शाम से लापता था। शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर चंद्रपुरा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। तथा इस मामले में जांच-पड़ताल में जुट गई है। मृतक के पिता सीताराम महतो ने नर्रा के पांच युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए चंद्रपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही तय हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है। वैसे इस मामले में हर बिंदू पर जांच की जा रही है।

ब्यूरो हेड : रबिश तिवारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here