धनबाद : कोयलांचल में बीते कुछ दिनों से चोरी की घटना में काफी वृद्धि हुई है। जिले के विभिन्न इलाकों से प्रतिदिन चोरी की घटना की खबरें आ रही हैं। चोर अब इंसान के साथ-साथ भगवान को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। बीती रात भूली इलाके के शिव मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना से यहां के लोग परेशान हैं। पुलिस की रात में गश्ती करने के बावजूद भी चोर मजे से चोरी कर के निकल जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे रह जाती है।अब तो शातिर चोर भगवान के मंदिर में भी चोरी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। बीती रात चोरों ने सेक्टर तीन स्थित शिव मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मंदिर में रखे इनवर्टर की बैटरी चोरी कर अपने साथ ले गये। सुबह जब लोग मंदिर की सफाई करने के लिए आए तो देखा कि मंदिर का गेट का ताला टूटा हुआ है और मंदिर में रखे इनवर्टर की बैटरी गायब है। इसके पहले भी इस मंदिर में चोरी की घटना हो चुकी है।