धनबाद/गोबिंदपुर : आज दिनांक 03/01/2021 को छात्र नेता लालू महतो ने न्यू साल की शुरुआत छोटा पिछड़ी बस्ती में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बनभोज का आयोजन कर किया। बानभोज में मुख्य रूप से टुंडी विधायक सत्तारूढ़ दल सचेतक झारखंड विधानसभा मथुरा प्रसाद महतो उपस्थित हुए। साथ में जिला सचिव पवन महतो, प्रदीप महतो, सबासिस महतो, बबलू महतो, मंटू महतो, आनंद महतो, मनोज रजक, गोल्डन महतो, पांचू रजक आदि उपस्थित थे।