धनबाद/कतरास : वन विभाग ने गोमो में बड़ी करवाई करते हुए मशहूर स्नैक के मास्टर बापी दा के यहां 5-7 सांप को छापेमारी कर पकड़ा गया। ये सभी सांप विभिन्न प्रजातियों के है। पूरी मामले की पड़ताल चल रही है।
विभाग के राजगंज रेंज के एके मंजुल ने बताया कि बापी के यहां से 5-7 सांप को जब्त कर लाया गया है। जांच की जा रही है। मालूम हो कि कोयला,लोहा,बालू, जमीन की तस्करी छोड़ दीजिये सांप की भी तस्करी से लोग करोड़ो कमा रहे है।