धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार में सिटी फ्यूल नामक पेट्रोल पंप में बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और चलते बने। 5 राउंड फायरिंग की गई है। पुलिस ने जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। घटनास्थल पर थाना प्रभारी और डीएसपी सरिता मुर्मू पहुंचे। पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।