धनबाद/गोविंदपुर: समाजसेवी राजेश दास के नेतृत्व में जरूररतमंदों को किया गया कंबल वितरण।

0

धनबाद/गोविंदपुर : बढ़ते ठंड के मद्देनजर आज दिंनाक 8 जनवरी को गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत पथुरिया पंचायत, शिवपुर नीचे टोला, ऊपर टोला, बड़टाड लाहरडीह ऊपर टोला, नीचे टोला, पंतरिग वृद्धा, विधवा, विकलांग के साथ जरूररतमंदों को कंबल वितरण किया गया।गोविंदपुर प्रखंड पथुरिया पंचायत के समाजसेवी राजेश कुमार दास के नेतृत्व में लोगों को चिह्नित कर वैसे 200 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया जो वाकई जरूररतमंद थे।वितरण में पूर्व विश्वसूत्री उपाध्यक्ष विश्वनाथ पाल, राजु मंडल रहिम अंसारी,शकतिपद गोराई, मजहर आलम, बबलू मंडल, बंचन तूरी, ताहिर, समद मीनातुला सहित सैकड़ों लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here