धनबाद : जिले के रणधीर वर्मा चौक पर बुनियादी प्रशिक्षण से वंचित नव चयनित होमगार्ड अभ्यर्थियों के चौथे दिन कांग्रेस पार्टी उनके समर्थन में आगे आई। जिला अध्यक्ष समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने उनसे मुलाकात की। धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा धरनार्थियों से मिलकर उन्हें आश्वस्त कराया कि वर्तमान सरकार उनके प्रति संवेदनशील है। जिला अध्यक्षब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा वित्तमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को मामले से अवगत कराएंगे। किसी भी सरकार में वित्तमंत्री सरकार की रीढ़ के समान होता है। उन्होंने कहा पिछले तीन वर्ष पूर्व ही बहाली निकाल चुके अभ्यर्थियों को बुनियादी प्रशिक्षण से जोड़ने और उन्हें नियुक्ति पत्र देने मे अब बिल्कुल भी विलंब नही किया जाना चाहिए। पूर्व की सरकार की नाकामी का परिणामजिला कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा चयनित होमगार्ड अभ्यर्थी, सहायक पुलिस कर्मी या फिर पारा शिक्षक इन सब ने संघर्ष किया और करते आ रहे हैं। पूर्व की सरकार ने इनके प्रति सहानभूति नहीं दिखाई। आज परिणाम है कि इन्हें अपनी जायज मांगों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।