धनबाद : जामाडोबा में किन्नर समाज के लोगों से मिलने पहुंचे टुंडी विधायक मथुरा महतों।

0

धनबाद/जामाडोबा : किन्नर समाज के झारखंड प्रदेश प्रमुख छमछम देवी (किन्नर ) के जामाडोबा स्थित निवास स्थल पर सत्तापक्ष के सचेतक सह टुंडी बिधायक मथुरा प्रसाद महतो रविवार को पहुँचे। जहॉ किन्नर समाज के लोगो ने भब्य स्वागत किया। श्री महतो को बुके तथा फुल माला पहनाकर उन्हे आवास स्थित मंदिर मे ले गये। जहॉ श्री महतो ने पुजा अर्चना कर मॉ का आशीर्वाद लिया।मालुम हो की कोरोना संक्रमण के चपेट मे श्री महतो के आ जाने के बाद किन्नर समाज ने मॉ भगवती से श्री महतो के स्वास्थ लाभ के लिए मन्नत मॉगा था। तभी से समाज के लोग अपने मंदिर मे अंखड ज्योत जलाया था। जो निरंतर जलता रहा था। रविवार को किन्नर समाज द्रारा लगातार जलते अखंड ज्योत मे श्री महतो ने घी और तेल डालकर पुजा अर्चना किया। मौके पर पहुँचे श्री महतो ने कहा की किन्नर समाज हम सभी समाज का ही एक अंग है। किन्नर समाज का समाजिक क्षेत्र मे दिये गये योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। मौके पर निर्मला, राखी, रेखा, सुरीता, काजल, अनीता, नैना, सोनम, साबित्रि, कलावती, दिपिका मालती, रौशनी, रूबी आदि मौजुद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here