धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आगामी 15 जनवरी से धनबाद से रांची चलने वाली इंटरसिटी का ठहराव कतरास स्टेशन में करने की मांग माननीय रेल मंत्री से की गई है। इंटरसिटी का ठहराव कतरास में नहीं करना समझ से परे है, स्टेशन के इर्द-गिर्द मुख्य जगहों से लगभग 50000 से भी ज्यादा लोगों की आवागमन प्रति दिन कतरास स्टेशन से निरंतर होती है एवं रेलवे को राजस्व देने की दृष्टिकोण से भी कोयलांचल के और स्टेशनों से कतरास स्टेशन अग्रणी रहा है। कतरास स्टेशन में ठहराव होने से यहां के लोगों के साथ-साथ रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी रेलवे के धनबाद डीआरएम से मांग करती है की जनहित की मांग और रेलवे की राजस्व को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक पहल कर धनबाद से रांची चलने वाली इंटरसिटी का ठहराव कतरास स्टेशन में सुनिश्चित की जाए।