धनबाद : आज दिनांक 1/12 /2020 को भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के बैनर तले झारखंड प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ की बैठक जिला अध्यक्ष रूबी खातून की अध्यक्षता में दहिया रोड में संपन्न हुआ। इस बैठक में मुख्य रूप से पोषण सखी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष सोनी पासवान जी जिला उपाध्यक्ष आशा देवी जी एवं भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष वैभव सिन्हा प्रदेश महासचिव अंजनी कुमार सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 19 /12/ 2020 को धनबाद जिला पोषण सखी संघ का जिला सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण मंत्री श्रीमती जोबा मांझी जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय माननीय सांसद महोदय माननीय विधायक महोदय को अतिथि बनाने के लिए संपर्क कर समय लेने का निर्णय लिया गया।
वर्तमान समय में कोरोना काल को देखते हुए किसी प्रकार का आंदोलन में शामिल ना होने का भी निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पोषण सखी संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि पोषण सखी संगठित होकर अपना अधिकार की लड़ाई मिलकर लड़े।वही बी के एम यू के प्रदेश महासचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि समाज कल्याण विभाग अपने पोषण सखी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जबकि कोरोना काल में भी हमारी पोषण सखी बहने घर-घर जाकर अपना कार्य का निष्पादन करती रही। लेकिन उनका अधिकार आज तक नहीं मिल पाया है। पोषण सखी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनी पासवान ने कहा कि हम अपना अधिकार को पहचानते हैं। हम अपनी मांगों को सभी पोषण सखी मिलकर अपनी मांग रखेंगे।
जिला अध्यक्ष रवि खातून ने कहा कि हम लोगों को संगठित होकर अपनी बहनों को अधिकार के लिए जागरूक रहना पड़ेगा। पोषण सखी संघ के जिला सदस्य आसमा खातून, रजनी देवी ,सीमा देवी, कुसुम देवी, रंजना सिन्हा, राधा देवी, शोभा देवी, रीना देवी, आशा देवी, इत्यादि बैठक में मौजूद रहे। वहीं बीकेएमयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि अभी सरकार गरीब गुरबों की है और हम आप लोगों की आवाज को आप लोगों की मांगों को सड़क से लेकर सदन तक रखने का कार्य करेंगे एवं सरकार पर भरोसा है कि हमारी मांगे जरूर पूरी होगी और पोषण सखी के सभी बहनों के साथ न्याय होगा।