धनबाद : जोगता पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध कोयला कारोबारियों पर नकेल कस,600 बोरा अवैध कोयला को किया जप्त। जोगता थाना प्रभारी की उपस्थिति में अवैध कोयला को किया जप्त थाना प्रभारी ने बताया लगभग 500 से 600 सीमेंट की बोरी में रखे कोयला जप्त की गई। उक्त कोयले को आज रात ट्रक में भरकर मंडियों में बेचने के लिए कोयले को रखा गया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोयले को जप्त किया।