धनबाद/कतरास : काग्रेस पाटी की जोगता साईडिग मे अगामी 15 अकुटबर को मैनुअल लोडिंग की मॉग को लेकर सिजुआ मे देर संध्या हुई आम सभा के बाद अगियात अपराधियो ने साईडिग मे दो बमो का धमाका कर दहशत फैला दिया। लोडिग के लिए पहुँचे कई दर्जन ट्रक के चालक मे अफरा तफरी फैल गया। सभी अपनी अपनी जान बचाने को लेकर इधर उधर भागने लगे। सुचना पाकर मौके पर पहुँची जोगता पुलिस घटना स्थल से एक जीवीत बम को भी बरामद किया।