धनबाद : झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडु सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे। झामुमो के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडु एक कार्यक्रम से लौटने के दौरान पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के तुषालडीह में सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे। जबकि उनकी बेलोनो कार संख्या जे एच एल10 बी डब्लू – 3123 बुरी तरह छत्रिग्रस्त हो गया। श्री टुडु ने बताया कि उनके शुभचिन्तको के प्राथना ने उन्हें बचा लिया। पूर्वी टुंडी के तुषालडीह में सड़क दुर्घटना में आंशिक चोट प्रखंड अध्यक्ष को लगी है।