SR PRIME NEWS धनबाद– झारखंड सुड़ी समाज कल्याण समिति, धनबाद जिला कमेटी की एक बैठक समाज के जिला अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल मंडल के अध्यक्षता में की गई। जिस बैठक में जिला कमेटी के द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन आगामी 24 जनवरी 2021 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे, स्थान- नेहरू बाल एकेडमी स्कूल मैदान,सुसनीलेवा, हीरक रोड, नागनगर, मेमको मोड़ में रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी 23 मार्च अधिवेशन के विषय एवं सूंडी जाती को अनुसूचित जाति के दर्जा देने एवं समाज में बढ़ती कुरीति, बढ़ती अपराध को दूर कर सुरक्षा हेतु सरकार की ध्यान को आकृष्ट कराने का विचार परामर्श किया गया।
जहाँ मोके पर जिला सचिव शैलेन मंडल, सत्यजीत मंडल, निमाई मंडल, अशोक मंडल, जिला प्रवक्ता गौतम कुमार मंडल, संतोष मंडल, आकाश मंडल, सपन मंडल, तारापद मंडल, अंकुर मंडल, जादू मंडल एवं अन्य बुद्धिजीवी मौजूद थे।