धनबाद/झारिया : झरिया 4 नंबर टैक्सी स्टैंड काली मंदिर के समीप हरिओम सेवा संस्था के महिला समिति के द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जो भी जरूरतमंद लोग हैं उनको सही समय पर ठंड से बचाव के लिए कंबल उपलब्ध हो पाए। वही मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी भारतीय जनता मोर्चा के नेता रमेश पांडे ,पूर्व पार्षद अनूप साहू, विनोद सिंह मौके पर उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए युवा नेता रबिश तिवारी ने पूरे मेहनत के साथ लगे रहे।
संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर स्वरूप चौधरी का कहना है कि हरिओम सेवा संस्था शुरू से कोशिश करता है कि हर एक निम्न वर्ग के लिए खड़ा हो पाए और समाज के लिए कुछ कर पाए। मौके पर समाजसेवी शीतल दत्ता ,वरुण महतो, अनूप मिश्रा अमित सुंडा ,रंजीत पाल, साजिद ,रंजीत राजवाड़ा ,मधु चक्रवर्ती अमित बनर्जी,महिला समिति के अध्यक्ष संचिता सहा, इप्सिता सहा सचिव, सुमन धरा पालीत कोषाध्यक्ष ,उमा चक्रवर्ती ,उत्पल कुमार साह ,रितिका सहा, श्रुति चौधरी ,प्रियंक चौधरी ,राजन सिंह, बबलू बावरी ,पिंटू पाल ,सुमित मुखर्जी ,सुब्रतो घोष ,छोटू साहू, मिट्ठू रावत ,अविनाश महतो ,पुनीत सिंह, संजीत पॉल।