लोयाबाद :- एदारा ऐ शरिया झारखण्ड द्वारा धनबाद टाउन हॉल में 26 फरवरी को प्रस्तावित मिल्ली कन्वेंशन एदारा ऐ शरिया की सफ़लता को लेकर लोयाबाद में एक बैठक आयोजित कर लोगो से भाग लेने की अपील की गई। बैठक में एदारा शरिया झारखंड के अध्यक्ष मास्टर नूरुल आएन, कन्वेनर शाहिद कमर, मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद सदर इम्तियाज अहमद, महामंत्री असलम मंसूरी मुख्य रूप से शामिल थे। अध्यक्ष नूरूल आएन ने कहा कि यह एक दिवसीय सेमिनार आयोजित की गई है। एदारा ए शरिया इस सेमिनार में धनबाद जिला के तमाम अल्पसंख्यक लोगो की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी चाहता है। उन्होंने ने कहा कि इस सेमीनार में कई मुद्दे पर चर्चा होगी, लेकिन खास बात यह है कि झारखण्ड में अल्पसंख्यक का एक अपना यूनिवर्सिटी बनाना है। जिसमे सभी विषयों की पढ़ाई होगी सभी काष्ट और सभी धर्म के लोग इस यूनिवर्सिटी में पढ़ सकेंगे। सभी के साथ की जरूरत है। बैठक में मास्टर नूरूल आएन, मास्टर शाहिद क़मर, सदर इम्तियाज़ अहमद, सेक्रेटरी असलम मंसूरी, मुफ़्ती रिज़वान कारी जहांगीर, इम्तियाज नजमी, आजाद अंसारी, गुलाम जिलानी, टिंकू अंसारी, गुड्डू अंसारी, फिरोज अंसारी, जमाल आदि उपस्थित थें।