टुण्डी विधानसभा अन्तर्गत नगरीकला उत्तर पंचायत के नगरीकला ग्राम में झामुमो की छात्र इकाई झारखण्ड छात्र मोर्चा धनबाद जिला कमीटी के ओर से झारखंड के महानायक आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 77वाँ जन्मदिवस बच्चों के बीच मनाया गया, उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता झाछामो धनबाद जिला अध्यक्ष समीर रवानी ने की, वहीं संचालन छात्र नेता राहुल महतो ने किया।बतौर मुख्य अतिथि झामुमो बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रति लाल टुडू एवं विशिष्ट अतिथि झाछामो के केन्द्रीय सह सचिव मनोज रवानी उपस्थित थें। उक्त कार्यक्रम में सर्व प्रथम केक काटकर कर छोटे छोटे बच्चों को खिलाया गया साथ ही मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा सैकड़ों बच्चों को कॉपी, पेन्सिल, रबर, कटर ओर मिठाइयों का वितरण किया गया।
मौके पर रतिलाल टुडू ने कहा की गुरु जी के आर्दश पर चल कर ही शहीदों के सपनों का झारखंड बनाया जा सकता हैं, इस पथ पर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अग्रसर हैं ओर निश्चित रूप से माननीय के नेतृत्व मे यें सरकार शर्वाणि झारखंड का निर्माण करेंगी।
मौके पर विशिष्ट अतिथि मनोज रवानी ने कहा की गुरु जी का पुरा जीवन संघर्षपुर्ण रहा हैं उन्का जीवन झारखंड एवं झारखण्डीयों के लिए सर्मपित रहा हैं ग्रामीण छेत्र के लोग कैसे शिक्षा प्राप्त करें यें चिंतन हमेशा गुरु जी ने किया,अब झारखंड में झामुमो की सरकार है माननीय मुख्यमंत्री जी का शिक्षा पर विशेष ध्यान हैं आने वाले समय में शिक्षा में काफी सुधार देखने को मिलेगा।
मौके पर समीर रवानी ने कहा की गुरु जी ने अपने संघर्ष काल में 20सूत्री कार्यक्रम चलाया था जिसमें शिक्षा एक अहम विषय था हमसभी छात्र मोर्चा उसी उद्देश्य की पुरती के लिए छोटे छोटे कदम बढ़ाने का काम कर रहें हैं।
मौके पर मुख्य रूप से छात्र नेता हौरील रवानी,गंगा महतो,अजय रवानी,भीम सिंह, किसन ठाकुर, वरूण महतो,बिकास बाउरी सहित अन्य मौजूद थें।