आज दिनांक 19/12/ 2020 को छात्र नेता लालू महतो के नेतृत्व में माननीय टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो जी से मिलकर मांग पत्र सौंपा गया। बड़ा पिछड़ी पंचायत के छोटा पिछड़ी बस्ती में लगभग 2 साल से श्मशान घाट नहीं है यहां के लोग मुख्य रूप से खेती करते हैं जिसके कारण किसी की मृत्यु होने से गरीब परिवार को 30 किलोमीटर दूर तेलमोचो ब्रिज ले जाना पड़ता है और इसे कई बार बयाज में पैसे लेना पड़ता है जिससे गरीब परिवार ब्याज के दलदल में फसते चले जाते हैं।
आज छोटा पिछड़ी ग्रामवासी से मिलकर छात्र नेता लालू महतो के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के सभी प्रतिनिधि से अनुशंसा करवा कर के माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो जी से मांग किया गया की छोटा पिछड़ी में सरकारी जमीन को चिन्हित कर श्मशान घाट बनाया जाए।