धनबाद: जमीन धंसने की घटना कोयलांचल में मानो आम बात होती जा रही है। कभी झरिया तो कभी अन्य क्षेत्रों में लोग इस तरह की घटनाओं की वजह से खौफ में जी रहे है। ऐसी ही एक घटना लोदना एरिया 10 के लोदना कोलियरी उच्च विद्यालय के पास हुई है। यहां स्थित बाबूबासा में रामचंद्र यादव की घर अहले सुबह जोरदार आवाज के साथ जमीदोंज हो गया।रामचंद्र जमींदोज घर में अपने मवेशियों को रखता था। सुबह जब तेज आवाज हुई तो मवेशी भाग खड़े हुए। गनीमत रही कि मवेशी बंधे हुए नहीं थे। वहीं, रामचंद्र जिस घर में रह रहे थे उस घर में दरार आ गई है। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। इस घटना के लिए रामचंद्र ने बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही पूर्नवास कराने की मांग की है।