धनबाद/कतरास : जोगता थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक कतरास अंचल निरिक्षक हरिशंकर सिंह की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे राज्य सरकार की ओर से दुर्गापुजा को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश से मेला कमेटी व सदस्यों को अवगत कराया गया। बैठक को संबोधित करते हुऐ इंस्पेक्टर हरि शंकर सिंह ने नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील सभी लोगो से करते हुऐ कहा की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सभी को सुरक्षित रखते हुए पूजनोत्सव संपन्न कराना ही बेहतर है। बैठक मे थानेदार जनार्दन राम, शकील अहमद, केबी सहाय, रामलाल महतो, नंद दुलाल सेनगुप्ता, इंद्रदेव भुइयां, गौतम महतो, पप्पू सिंह, मोहन लाल नोनियां, नीरज गुप्ता, निर्मल सिंह, आदिनाथ घोष, सूरज महतो , बीरू सिंह, मुन्ना सिंह, अरमान मल्लिक, सारिक खान, सतेन्द्र नारायण सिंह, दुबराज हेमब्रम ,बीरू कुमार अग्रवाल आदि शामिल थे।