धनबादः सिटी एसपी आर रामकुमार एडीएम विधि व्यवस्था चन्दन कुमार, एसडीएम समेत सैकड़ों पुलिस के जवानों के साथ धनबाद मंडल कारा में हुई छापेमारी।जानकारी के अनुसार नीरज हत्याकांड से जुड़े शूटरों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने के लिए निकाले जाने के तुरंत बाद छापेमारी की गई। इस दौरान छापेमारी करने सबसे पहले एसएसपी पहुंचे उसके बाद अन्य पदाधिकारी पहुंचे.शूटर अमन कुमार को रांची, पंकज कुमार को हजारीबाग, कुर्बान अली को मेदनीनगर, शिबू को घाघीडीह जमशेदपुर एवं चन्दन उर्फ सागर को दुमका जेल भेजा गया है।