धनबाद/पुटकी : पुटकी बलिहारी क्षेत्रीय प्रगति महिला समिति के द्वारा मंगलवार को पुटकी श्रमिक कलब में संचालित महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओ के बीच सिलाई प्रशिक्षण सामग्रियों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बालिकाओ को इस मौके पर बेहतर तरीके से सिलाई का काम सिखने में मदद के लिये समिति के तरफ से स्केल, कैंची, ग्राफ काॅपी, कपड़ा, सूई, एवं धागा दिया गया।
साथ ही उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओ एवं केन्द्र संचालिका नैना विश्वक्रमा को समिति की अध्यक्ष नंदिता राय चौधरी एवं सचिव रजनी भारती के द्वारा उपहार दे कर सम्मानित किया गया।
समिति की अध्यक्ष नंदिता राय चौधरी ने कहा की समिति सदैव गरीबों और जरूरतमंदो के के बीच जाकर उनका सहयोग करती रही है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा । मौके पर नंदिता राय चौधरी, रजनी सिन्हा, रजनी भगत, रेखा प्रकार, श्रुति सिंहा, मीनू मिश्रा, मौसमी मुखोपाध्याय, आशा सिन्हा, रानी सिंह, अनीता शर्मा, ममता सिंहा, प्रतिमा कुमारी, मीनू साहा एवं जयनाथ रवानी आदि उपस्थित थे।