धनबाद : पुटकी बलिहारी क्षेत्रीय प्रगति महिला समिति द्वारा 30 गरीबों के बीच मच्छरदानी, साबुन एवं फिनायल का वितरण किया गया।

0

धनबाद : पुटकी बलिहारी क्षेत्रीय प्रगति महिला समिति द्वारा 30 गरीबों के बीच मच्छरदानी, साबुन एवं फिनायल का वितरण किया गया। गोपालीचक 2  नंबर भुइयां पट्टी में समिति ने गरीब जरूरतमंदों को हर समय हर प्रकार से मदद की अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए इसे भविष्य में भी जारी रखने की घोषणा की।
कार्यक्रम समापन के पश्चात समिति के द्वारा  गोपालीचक हनुमान मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। मौके पर अध्यक्ष नंदिता राय चौधरी, सचिव रजनी सिन्हा, रेखा मिश्रा, मीनू मिश्रा, जयनाथ रवानी आदि उपस्थित थेँ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here