[su_box title=”धनबाद उपायुक्त के निर्देशानुसार धनबाद प्रखंड कार्यालय में लगाया गया कोरोना जांच शिविर” style=”glass” box_color=”#231401″ title_color=”#f419dd” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”5″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #81f32e”]MIRROR MEDIA[/su_button]: वैश्विक महामारी कोरोना काल मे लगातार बढ़ती संक्रमण के खतरे को देखते हुए धनबाद उपायुक्त के निर्देशानुसार आज धनबाद प्रखंड कार्यालय में कोरोना जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान बीडीओ सीओ कार्यालय में काम कर रहे सभी कर्मचारियों का कोरोना जांच कराया गया साथ ही आस पड़ोस के रहने वाले सभी लोगों की इस शिविर में कोरोना जांच की जाएगी
[su_box title=”2 दिनों तक ब्लॉक के सारे कर्मचारी एवं आस-पड़ोस के सारे लोगों की होगी कोरोना जांच” style=”glass” box_color=”#231401″ title_color=”#f419dd” radius=”0″][/su_box]
[su_dropcap]वही[/su_dropcap] अंचल में चल रही कोरोना जांच शिविर के सवाल पर बीडीओ उदय रजक ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उपायुक्त के निर्देशानुसार आज कोरोना जांच शिविर लगाया गया जो आगामी दो दिनों तक चलेगा साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय में सभी काम करनेवाले कर्मचारियो का जांच कराया गया साथ ही आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगो की भी जांच कराई जा रही है और ये लगातार दो दिनों तक चलेगा ।
[su_image_carousel source=”media: 45829,45830″]
इसे भी पढ़े…
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]