धनबाद-बलियापुर :अवैध बालू कारोबारियों ने क्षतिग्रस्त किया रानी रोड।बलियापुर प्रखंड के अंतर्गत कुसमाटांड़ ,आमटाल से भुदा (धनबाद) तक जाने वाली रानी रोड पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है. झरिया बिहार कॉलोनी और दर्जनों गांव को मुख्य रूप से यही सड़क जिला मुख्यालय से जोड़ती है. इस सड़क पर प्रतिदिन एक सौ से अधिक ओवरलोड अवैध बालू के ट्रैक्टर और हाईवा चलने के कारण सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है। अवैध बालू के कारोबारियों के गाड़ियों के आने-जाने के चलते सुबह को मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इस सड़क को क्षतिग्रस्त हुए लगभग एक वर्ष से अधिक बीत गए हैं। लेकिन ना तो संबंधित अधिकारी और ना ही पंचायतों के मुखिया ने इसकी सुध ली है. इन लोगों की लापरवाही के चलते ग्रामीण व राहगीर परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। पिछले दिनों हुई बारिस के बाद तो मानो टूटी सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है जिसके चलते आये दिन इस सड़क पर चलने वाले ग्रामीणों के साथ कोई ना कोई दुर्घटना हो रही है। बड़े पैमाने पर अवैध बालू कारोबार के कारण आम लोग परेशान हैं। बालू सरकार द्वारा तय मूल्य से दो से तीन गुणा ऊँचे दर पर बिक रहा है। कोइ सुनने वाला नहीं है। माफिया मजे कर रहे हैं और आम जन भुगत रहे हैं।