बलियापुर प्रखंड के अंतर्गत आमटाल पंचायत क्षेत्र मे बिजली समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीणों की ओर से विवेकानंद क्लब के सदस्य रंजीत पाल एवं पिंटू पाल ने विद्युत विभाग के जीएम से मुलाकात की. ग्रामीणों ने लिखित पत्र के माध्यम से एचटी एवं एलटी के पूरी तरीके से जर्जर तार-पोल बदलने का मांग किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस विषय को कई बार मुकुंदा सबस्टेशन के सहायक अभियंता और एसडीओ के सामने रखा जा चुका है मगर उनके द्वारा समस्या के समाधान हेतु कुछ भी कदम नहीं उठाए गऐ। विद्युत विभाग के जीएम ने गंभीरता से लेते हुए समस्या समाधान का भरोसा दिया। विद्युत विभाग के जीएम ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर बिजली व्यवस्था को सुदृढ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में आमटाल की बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाय। जहां जो समस्या है उसका समाधान किया जाए और आने वाले कुछ दिनों में जर्जर तार-पोल बदलने का कार्य शुरू किया जाएगा।