धनबाद/बलियापुर : बलियापुर प्रखंड के अंतर्गत आमटाल पंचायत के कई मोहल्ले में रविवार को मां काली की पूजा श्रद्धा और भक्ति के बीच संपन्न हुई। शाम से ही काली मंदिर में भक्तों की ताता लगी थी। जगह-जगह पूजा अर्चना के बीच बलि प्रदान की पौराणिक परंपरा भी निभाई गई। रविवार की शाम माता का पट खुलते ही जय काली जय-जय काली की जय कारा के बीच श्रद्धालुओं द्वारा माता की अर्चना प्रारंभ हुई। आमटाल पंचायत में पंजनिईटाँड, पुराना बस्ती, कुईयाँ हरिजन टोला मे श्रद्धालुओं ने कोविड-19 के सरकार द्वारा निर्देशों एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए पूजा अर्चना किया गया।