धनबाद-बलियापुर : आमटाल पंचायत के शीतल दत्ता ने जरूरतमंद को किया रक्तदान। कल से बी नेगेटिव ब्लड को लेकर परेशान थे परिजन जैसे ही कल उनको बोला गया। तभी से उन्होंने अपने पूरे सर्किल और साथियों से संपर्क किया मगर बी नेगेटिव ब्लड कहीं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी।
आज किसी तरह बी नेगेटिव ब्लड का बंदोबस्त रवीश जी इरशाद जी शालिनी जी ने बंदोबस्त कराएं। साथ ही उन लोगों का कहना था कि उनको भी एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराना होगा। वह तुरंत तैयार हो गए और अपना एक यूनिट ब्लड दे दिया तहे दिल से धन्यवाद उन सभी को।