बलियापुर प्रखंड के अंतर्गत आमटाल पंचायत के प्रख्यात समाजसेवी सह आंदोलनकारी आदर्श क्लब के संस्थापक गुहीराम माजी का निर्धन सोमवार रात 7:30 बजे को निधन हो गया. वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वे 96 साल के थे और अपने पीछे भरा पूरा परिवार जिसमें 6 पुत्र पलीत माजी, निशित माजी, असीत माजी, गौतम माजी, अमित माजी, सुजीत माजी, तीन पुत्री, 20 पोता-पोती एवं 5 परपोता-पोती छोड़ गए हैं. उनका पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह को अंतिम दर्शन के लिए उनके निजी आवास कुईया गांव पर रखा गया। उनके निधन की खबर सुनते ही उनका अंतिम दर्शन करने के लिए लोग उनके आवास पर पहुंचे एवं परिवार को शोक संवेदना व्यक्त कर रहे थे. करीब 10 बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से निकलकर दामोदर नदी के किनारे मोहुलबनी मुक्तिधाम में उनके छोटे पुत्र सुजीत माझी ने मुखाग्नि दी।
1970 से 2000 के बीच श्री माजी ने दिशुम गुरु शिबू सोरेन, राजनीतिक संत स्वर्गीय कामरेड एके राय, झारखंड के भीष्म पितामह बिनोद बिहारी महतो, सीपीएम के पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य, स्वर्गीय कामरेड रोहित माजी, कामरेड एसके बक्सी, काँ• जीके बक्सी, मासस के राष्ट्रीय अध्यक्ष काँ आनंद महतो जैसे वामपंथी नेताओं के साथ मिलकर कई आंदोलन चलाए थे. आमटाल पंचायत के ग्रामीण किसानों को बीसीसीएल में जमीन के बदले नौकरी दिलाने में श्री माजी का अहम योगदान रहा था. श्री माजी का सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों से गहरे जुड़े रहा. श्री माजी जी लंबे समय तक श्री श्री कुईयाँ सोलआना के प्रमुख रहकर अखंड हरि कीर्तन एवं अन्य धार्मिक कार्यों का आयोजन गांव में कराते रहते थे।कुईयाँ हरि मंदिर निर्माण एवं बीसीसीएल द्वारा खास कुईया कोलियरी में स्कूल निर्माण में श्री माजी का विशेष योगदान रहा. वह अपने पीछे समाज सेवा का एक समृद्ध विरासत छोड़ गए है। मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि “समाज के उत्थान में गुहीराम माजी जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता”। कामरेड एसके बख्शी, मासस नेता आनंद महि पाल, आमटाल के मुखिया संजय महतो, झामुमो नेता जुधेश्वर सिंह, प्रभास पाल, बीसीकेयू के केंद्र सचिव प्रह्लाद महतो, झामुमो नेता रमेश महतो, संजय गोराई, सुरजीत चंद्रा, राजेश दास, बिट्टू पाल ,सुमन माजी ,विक्रम पाल , निताई माजी आदि एवं आदर्श क्लब के सदस्यों एवं शीतल दत्ता ने शोक प्रकट किया हैं।