बलियापुर : प्रधानघंटा पोस्ट ऑफिस में हुए गबन के बाद पीड़ित परिवार में धनबाद सांसद मिलने पहुंचे। पिछले दिनों प्रधानकांटा पोस्ट ऑफिस में हुए गबन के मामले को लेकर प्रधानकांटा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने धनबाद के सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह जी को यह जानकारी दिए l
श्री सिंह ने प्रधानकांटा आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात किये और कन्हाई बनर्जी के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त किये। उन्होंने धनबाद के एसएसपी को इस विषय को लेकर जांच का आदेश भी दिये। मौके पर प्रधानकांटा के मुखिया तथा ग्राम के लोग उपस्थित थे।