धनबाद/बलियापुर : सिंदरी के बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो ने बलियापुर प्रखंड के मीडिया प्रभारी अशोक महतो को गमछा एवं शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि बलियापुर प्रखंड में अशोक महतो का जो कार्य है वह वाकई तारीफ के पात्र हैं ।मीडिया प्रभारी के तौर पर अशोक महतो अपने क्षेत्र में लगातार जनता के संपर्क में रहकर लोगों की समस्या निर्भय होकर माननीय विधायक इंद्रजीत महतो तक पहुंचाने का लगातार काम किया है। इस से क्षेत्र की जनता बहुत प्रसन्न है। इन्ही कार्यों को देखते हुए माननीय विधायक इंद्रजीत महतो ने बलियापुर प्रखंड के मीडिया प्रभारी अशोक महतो जी को सम्मानित करने का काम किया।
साथ ही माननीय विधायक ने कहा कि हमें उम्मीद है जिस तरह से मीडिया प्रभारी अशोक महतो अपने कार्य क्षमता से लोगों के ऊपर प्रभाव छोड़ा है वैसे ही आने वाले समय में जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर लोगों की समस्या हमारे पास पहुंचाने का काम करेंगे साथी क्षेत्र की हर समस्या की आवाज हम तक पहुचाने का कार्य करते रहे।