आज दिनांक 29-9-2020 को सुबह 11:00 बजे मार्क्सवादी युवा मोर्चा परसबानिया पंचायत के पार्टी कार्यालय में बैठक किया गया जिसमें निम्नलिखित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
1) पूरे पसबानिया पंचायत में रैयत किसानों एवं डीड धारियों का जमाबंदी रसीद काटा जाए और ऑनलाइन किया जाए।
2) परसबनिया पंचायत में विद्युत आपूर्ति करने के लिए मुकुंदा सब स्टेशन से हटाकर सिंदरी सब स्टेशन से जोड़ा जाए और जर्जर तार को हटाकर नया तार लगाया जाए।
निर्णय- अगला बैठक आगामी रविवार दिनांक 11-10-2020 को मासस पार्टी कार्यालय में पूरे पंचायत के ग्रामीणों के साथ किया जाएगा । मुख्य रूप से मार्क्सवादी युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकी पंडित पंचायत के सरपंच राजाराम रजक उर्फ भानु, मंगल महतो,जोगतु महतो,युवा साथी मधु दास ,ध्रुव दास,देवी लाल महतो,महानंद दास,नीरज कुमार सिंह,दीपक प्रामाणिक,संतोष बाउरी,अमित मंडल,इत्यादि मौजूद थे।