बिहार कोलियरी कामगार यूनियन सीटू की ओर से बेड़ा दो बारी कोलियरी में किसान यूनियन के आह्वान पर उनकी मांगों पर सम्मानजनक समझौता पर दबाव के लिए देशभक्ति कार्यक्रम के तहत कोयला मजदूरों ने भी दिल्ली में धरना रथ किसान भाइयों के समर्थन में जोरदार जुलूस प्रदर्शन बेड़ा होजरी घर से ऑफिसर कॉलोनी तक पुनः मुख्य चौक पर मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय संगठन सचिव आनंदमय पाल असित चटर्जी पतित पावन माजी अध्यक्ष व सचिव बेड़ा कोलियरी लीला चौहान आनंद लाल महतो अध्यक्ष सचिव दो बारी शाखा संजय गणक प्रभास पाल संजीत कुमार सुशीला कुमारी लुखी माझी आई न नरेश रजक रामू मांझी सुमित सैकड़ों मजदूरों ने जोशीले अंदाज में प्रदर्शन को सफल किया।