धनबाद वार एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री राधेश्याम गोस्वामी जी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ तथा समस्त ब्राह्मण संगठन के तत्वावधान में धनबाद लूबि सर्कुलर रोड में महामना पं.मदन मोहन मालवीय जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को उनकेे प्रतिमा तथा तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्षीय भाषण में पं.मदन मोहन मालवीय जी के सादगीपूर्ण जीवनी पर प्रकाश डाला।सुश्री तारा पाठक जी ने पं.मालवीय जी एवं वाजपेई जी के आदर्शो को अपनाने तथा आगामी वर्ष के 25 दिसम्बर 2021को पं जी के जयंती पर भब्य रुप से मनाने के लिए आह्वान की।राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश युवा अध्यक्ष माननीय श्री रमेश पाण्डेय जी ने कहा माल्यार्पण कर दोनो महापुरूषों को समाज के अग्रणी एवं प्रणेता का उपाधि से विभूषित किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के महासचिव सुरेश चंद्र तिवारी,नेत्री बोबी पाण्डेय,प्रवक्ता डा.निलम मिश्रा,बरिष्ठ वकिल पवन कुमार ओझा,प्रमोद कुमार दूबे,कृष्णा दूबे,विजय नारायण पाण्डेय,उत्तम कुमार मिश्रा,सत्यम पाण्डेय,तुषार गोस्वामी, हरेंद्र नाथ तिवारी,उत्तम कुमार भारद्वाज आदि उपस्थित हुए।