धनबाद : भारतीय जनता मोर्चा के रमेश पांडे ने SDM से वार्ता कर तीन दिन से चल रहे ऑटो चालक के हड़ताल को तोड़वाया।

0

धनबाद : एसडीओ से वार्ता कर भारतीय जनता मोर्चा के रमेश पांडे ने सहमति बनवाकर 3 दिनों से चल रहे हड़ताल को समाप्त कराया। साथ ही सभी अनशन कारियों को माला पहनाकर जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया। एसडीओ से वार्तालाप के बीच सहमति बनी कि 15 फरवरी को बैठक की जाएगी उस बीच सुचारू रूप से जैसे पहले ऑटो चलता था उसी प्रकार आगे चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here