राष्ट्रीय युवा दिवश के उपलक्ष्य में समाज सेवी बॉबी पांडेय के नेतृत्व में धनबाद मनईटांड़ कुम्हार पट्टी धुंवाताड़ में जरूरत मंद की बीच कम्बल बितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसमे मुख्य रूप से समाज सेवी श्री हीरा साव ,राजेश साव ,शशिकला देवी ,बसंती देवी मीना देवी सत्यम पाण्डेय आदि सामिल थे।