धनबाद में अब थोक में मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन की भी परेशानी बढ़ा दी है।

0

मिरर मीडिया रांची:धनबाद में अब थोक में मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन की भी परेशानी बढ़ा दी है।पहले जहां एक-दो मरीज मिल रहे थे, वो अब डेली दर्जनों की संख्या में तब्दील हो गए हैं। पिछले दिन ही 73 मरीज मिले।एक दिन में इतने मरीज मिलने के बाद इनके इलाज को लेकर चिंता बढ़ गई है।

इलाज की व्यवस्था बड़ी चुनौती

पहले से फुल चल रहे पीएमसीएच के कोविड केयर सेंटर और कोविड-19 अस्पताल में भी मरीजों को रखने की जगह को लेकर रात भर अधिकारी परेशान रहे। कोरोना मरीजों के लिए बने अस्पताल भर चुके हैं। अस्पताल में बेड खाली नहीं हैं। यही चिंता का विषय है। जिस तरह से नए मरीज मिल रहे हैं उनके लिए अस्पताल और इलाज की व्यवस्था करना बड़ी चुनाैती है।

अब तक जिले में 700 से ज्यादा केस

धनबाद जिले में अब तक 700 से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं। शनिवार को भी सबसे ज्यादा नए मामले धनबाद शहर में ही मिले। अकेले हीरापुर क्षेत्र में 10 नए मामले मिले। इसके साथ ही मुनिडीह में छह नए मरीज मिले। सरायढेला इलाके में चार नए मरीज मिले।

अब सदर को कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी

कोविड 19 अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. आलोक विश्वकर्मा के अनुसार, धनबाद के कोविड अस्पताल में सभी बेड फुल हो चुके हैं। नए मरीजों के लिए जगह नहीं है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन नए मरीजों के लिए व्यवस्था करने में जुट गया है।अब धनबाद सदर अस्पताल को भी कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here