[su_box title=”सेंट्रल अस्पताल के तकनीशियन को भी हुआ कोरोन” style=”glass” box_color=”#3449eb” title_color=”#131511″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f63a31″ color=”#fdf5f7″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] : रेलवे में जीआरपी जवान के बाद अब रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स कैंप में भी मरीज मिलने लगे हैं शुक्रवार को यहां रैपिड एंटीजन टेस्ट किट अभियान के दूसरे दिन 15 संक्रमित पाए गए हैं इसमें अफसर से लेकर जवान तक शामिल हैं। दूसरी तरफ जोड़ा फाटक पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में शुक्रवार को एक और व्यक्ति संक्रमित मिला है इससे पहले गुरुवार को चार व्यक्ति संख्या में मिले थे। संक्रमित मरीजों में 27 की रिपोर्ट पीएमसीएच के आरटी पीसी आर से आई है 17 रिपोर्ट निजी जांच घर में है 15 संक्रमित रैपीड कीट से मिले हैं पीएमसीएच को टू नेट मशीन से एक संक्रमित की रिपोर्ट आई है।आईआईटीआईएसएम के निदेशक व उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पॉजिटिव होने के बाद उनका उपचार रांची के मेदांता में चल रहा है फिलहाल उनकी स्थिति में सुधार है वहीं अब उनकी माता भी पॉजिटिव पाई गई है जिसके बाद उनकी माता को भी मेदांता भेज दिया गया है वही निदेशक को दो यूनिट प्लाज्मा चढ़ाए जा चुका है।
अब तक सुरक्षित माने जा रहे हैं सेंट्रल अस्पताल कोविड19 में भी संक्रमण फैलने लगा है। अस्पताल के एक्सरे सहायक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए। पीएमसीएच के आर टी पीसीआर जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यह पहला मामला है जब कोविड-19 अस्पताल का कोई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुआ है अभी तक अस्पताल में संक्रमण दर शुन्य था। बता दें कि कोरोना वायरस में संक्रमीत गंभीर मरीजों को एक्सरे जांच कराई जाती है।
[su_box title=”धनबाद जिले में लगातार मिल रहे कोरोना मामले” style=”glass” box_color=”#3449eb” title_color=”#131511″ radius=”0″][/su_box]
अगर हम बात करे तो अब तक कुल 2300 से ऊपर कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है, जिसमें विगत 21 दिनों में जिले में कोरोना के मामले में बेतहाशा वृद्धि हुई है। अबतक अगस्त महीने में कुल 1671 कोरोना मरीज पाए गए हैं।जबकि 1628 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीँ अबतक कोरोना से 28 लोगो की जान गई है। लगातार बढ़ते कोरोना के संक्रमण से लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है।
धनबाद के शहरी क्षेत्र में मरीजों की संख्या ज्यादा मिल रही है, बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहा है हर जगह दुकान में एवम बाजारो में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां लगातार उड़ रही है, लोग जागरूक होने के वावजूद नियमो की अनदेखी कर रहे है चाहे वह दुकानदार हो या ग्राहक ऐसे में सावधानियां बरतना बहुत ही जरूरी है। कृपया सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें मास्क पहने जब तक आवश्यक ना हो घरों से बाहर ना निकले घर में रहें और सुरक्षित रहें क्योंकि आप सुरक्षित रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा।