SR PRIME NEWS धनबाद : आज दिनांक 13 जनवरी 2021 को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल,गैस, सरसों तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री में बेहताशा मूल्य वृद्धि किए जाने के विरोध में लुबी सर्कुलर रोड स्थित पुराना कांग्रेस कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक पैदल मार्च करते हुए केंद्र सरकार का जोरदार विरोध प्रदर्शन कर “मोदी सरकार का देखो अजूबा खेल,85 पार पेट्रोल डीजल, 150 पार सरसों तेल” के नारा के साथ पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चों में विफल रही है, मोदी सरकार के कार्यप्रणाली से देश की जनता तबाह एवं त्रस्त है, देश की आर्थिक स्थिति एवं अर्थव्यवस्था चरमरा गई है ,लोग लाचार, विवश, मजबूर एवं हतोत्साहित हैं, देश के किसानों, गरीब मजदूरों, आम जनताओं एवं बेरोजगारों की स्थिति दयनीय है, केंद्र सरकार द्वारा देश के महत्वपूर्ण संस्थानों का निजीकरण, किसानों, गरीब मजदूरों एवं बेरोजगारों को कुचलने का काम कर रही है। 2014 के पहले मनमोहन सिंह जी की सफल सरकार को याद करते हुए लोग पुराने गीत को दोहराते हैं कि” कोई लौटा दे मुझे बीते हुए दिन “।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक जी ने कहा की देश की इतिहास में केंद्र की मोदी सरकार की तरह तानाशाह एवं निकम्मी सरकार कभी नहीं बनी है,। वर्तमान केंद्र सरकार लोगों को जाति- धर्म में बांटने एवं गरीब मजदूरों एवं किसानों, बेरोजगारों को कुचलने का काम कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविंद्र वर्मा,मदन महतो, शमशेर आलम,योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव ,राशिद रजा अंसारी, मंटू दास,शकील अहमद, रामगोपाल भुवानिया, भोलाराम, मुख्तार खान,कुमार गौरव,मनोज यादव,रमेश जिंदल, अनवर शमीम, कुमार अभिरब ,राजू दास ,लक्ष्मण तिवारी ,अक्षयवर प्रसाद, सीताराणा, बिल्किस खानम, गंगा वाल्मीकि, बबलू दास ,बाबू अंसारी, पप्पू कुमार तिवारी ,रोहित वाही, कामता पासवान, हुमायूं राजा, विनोद शर्मा, राहुल राज, राकेश गुप्ता ,शहजादा हुसैन, संदीप कुमार, विक्की कुमार,रंजन यादव, मनोज घोष,पंकज शर्मा समेत सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।