धनबाद/राजगंज : राजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। राजगंज थाना क्षेत्र में ही पकड़ा शराब का बड़ा खेप , गुप्त सूचना के आधार पर थाना के समीप ही पकड़ा गया अवैध शराब से भरा पिकप वेन,वेन से शराब की 1648 बोतल भरा कार्टून किया गया जप्त,वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया।घटना की जानकारी डीएसपी निशा मुर्मू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।