धनबाद : रिकवरी एजेंट उपेंद्र ने चाची सहित खुद को मारी गोली,चाची की मौत, दो जख्मी। बैंकमोड़ थाना के मटकुरिया न्यू कॉलोनी में गोली चलने की हुई घटना। जिसमें तीन लोगों को लगी गोली, दो पुरुष एक महिला है। बताया जाता है तीनों को पीएमसीएच में गंभीर स्थिति में लाया गया है, जिसमें से 02 को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर किया गया है। ओर एक महिला की मौत हो गई परिवार ने अपने ही चचेरे भाई उपेंद्र सिंह लगाया है गोली मारने का आरोप।