धनबाद- सूर्योपासना और लोक आस्था का महापर्व आज से नहाए खाए की विधि के साथ आरंभ हो रहा है। व्रतियां आज स्नान करने के पश्चात अपने घर में पूजन स्थल को गोबर से लीप कर सूर्यदेव का ध्यान कर माता छठी का विधिवत षोडशोपचार विधि से पूजन कर आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ का आह्वान करेगी। व्रतियां मिट्टी के चूल्हे बनाकर उसमें आम की लकड़ियों को प्रज्वलित कर अरवा चावल का भात एवं शुद्ध घी युक्त चना का दाल एवं लौकी की सब्जी के प्रसाद को निर्मित कर सूर्य देव एवं छठी मैया को भोग लगाकर नहाए खाए के साथ शुभारंभ करेंगी।