धनबाद : जिले के प्रमुख स्थान तथा चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत दोपहिया वाहनों कि कागजात और हेलमेट तथा मास्क की जांच की जा रही है। सिटी एसपी आर राम कुमार ने बताया कि राज्य के डीजीपी तथा जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच अभियान के नेतृत्व में बिना मास्क और बिना हेलमेट पहनने वाले तथा बिना सीट बेल्ट लगाने वाले को ऊपर कार्रवाई की जा रही है।
इस जांच अभियान में मौके पर मौजूद जिसमें सिटी एसपी आर रामकुमार, डीएसपी मुकेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरपी वर्मा सहित कई पुलिस के वरीय अधिकारी अभियान में शामिल है।