धनबाद विधायक राज सिन्हा को मिला किसी गुमनाम महिला का एक पत्र-हत्या की आशंका को लेकर किया सचेत

0

[su_note note_color=”#080708″ text_color=”#60fbee” radius=”20″]पत्र में विधायक राज सिन्हा की हत्या की योजना को लेकर इसमें सारी जानकारियां[/su_note]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f03b33″ color=”#ffffff” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] : किसी गुमनाम महिला द्वारा धनबाद के विधायक राज सिन्हा को एक पत्र भेजा गया जिसमें विधायक की हत्या की आशंका को लेकर सचेत किया गया हैl पत्र के अनुसार आपको बता दें कि विधायक राज सिन्हा की हत्या की योजना को लेकर इसमें सारी जानकारियां बताई गई हैl इतना ही नहीं इस पत्र में बकायदे हत्या की योजना में शामिल अज्ञात लोगों के वाहन नम्बरों के साथ-साथ मोबाइल नंबर भी बताए गए हैंl[su_image_carousel source=”media: 46652″ align=”center” autoplay=”2″ speed=”fast”]

[su_note note_color=”#080708″ text_color=”#60fbee” radius=”20″]राज सिन्हा ने पत्र पुलिस को सौंपते हुए की शिकायत[/su_note]

इधर पत्र मिलने के बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने धनबाद पुलिस को सुचना देते हुए पत्र को सरायढेला थाना को सौंप दिया है। इसके बाद ही पुलिस ने इसे गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जांच में जुट गई हैl वहीं सरायढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की ने बताया कि शिकायत मिली है। पुलिस पत्र का सत्यापन कर रही है। हर पहलू  की जांच हो रही है। पुलिस जल्द ही इस चिट्ठी की सच्चाई से पर्दा उठा देगी।

हालांकि यह कहना अभी अतिश्योक्ति होगी की इस गुमनाम पत्र के पीछे की क्या सच्चाई है और क्या इस पत्र से सही में विधायक को कोई खतरा है या ये सिर्फ किसी की परेशान करने की साजिश मात्र हैl लेकिन इस पत्र को हल्के में भी नहीं लिया जा सकताl इन तमाम सवालों का जवाब जांच के बाद ही पता चल पाएगाl फिलहाल पत्र के पीछे की सच्चाई को सामने लाने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]


[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here