SR PRIME NEWS धनबाद : 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के मोके पर ह्यूमानिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम शाहिद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज हॉस्पिटल धनबाद में ह्यूमानिटी टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल के साथ पहुँच कर टीम के सक्रिय सदस्य छात्र नेता अरुण दास ने अपने जन्मदिन को विशेष बनाते हुए किया रक्तदान। साथ में ह्यूमानिटी टीम के महिला सदस्य सह खेल शिक्षिका मनीषा प्रसाद एवं सक्रिय सदस्य शिंटू दत्ता ने किया स्वेच्छिक रक्तदान-महादान ताकि इनके रक्त का अंश आ सके किसी का काम। जहाँ मोके पर ह्यूमानिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, दिनेश दास, विकाश कुमार, भारतीय महिला शक्ति ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष दुलाल मुखर्जी, कबीर युधवंशी एवं अन्य मौजूद थे।
संवाददाता रबिश कुमार तिवारी।